Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ईरान की धमकी, अमेरिका ने चेताया

नई दिल्ली। ईरान ने इजराइल और अमेरिका को धमकी दी है। उसने कहा है कि इजराइली हमले का बदला जरूर लिया जाएगा। हालांकि ईरान की इस धमकी बाद अमेरिका ने उसे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान ने हमला किया तो इजराइल को उसका जवाब देने से नहीं रोका जा सकेगा। इससे पहले ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- ईरान के खिलाफ उठाए गए कदमों के लिए अमेरिका और इजराइल को करारा जवाब मिलेगा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ईरानी अधिकारी भी इजराइल पर एक और हमले की चेतावनी दे चुके हैं। असल में इजराइल ने 26 अक्टूबर को ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। इनमें ईरान के कम से कम पांच लोग मारे गए थे। हमले के बाद खामनेई ने कहा था कि इजराइल के हमले को न तो बढ़ा चढ़ाकर बताना चाहिए और न ही इसे कमतर समझना चाहिए। हम इजराइल को ईरानी युवाओं की ताकत समझाएंगे।

बहरहाल, अमेरिका ने ईरानी सुप्रीम लीडर की धमकी के बाद कहा कि अगर ईरान ने हमला किया तो हम इजराइल को पलटवार करने से नहीं रोक पाएंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों ने सीधे ईरानी अधिकारियों से इसे लेकर बात की है। ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक इजराइली खुफिया एजेंसी के अधिकारियों का मानना है कि ईरान ने हमला करने को लेकर तैयारी शुरू भी कर दी है। दूसरी तरफ ईरान और उसके सहयोगियों को रोकने के लिए अमेरिका ने भी मध्य पूर्व में अपने बी-2 बॉम्बर भेज दिए हैं। पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी जनरल पैट राइडर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी थी।

Exit mobile version