Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गाजा पट्टी में सैन्य अभियान जारी इजराइल पर रॉकेट दागे गए

Israel Rocket Attack :- इजरायली सेना द्वारा गाजा पट्टी के भीतर अपना अभियान जारी रखने के बीच, हमास के आतंकवादियों ने मध्य इजरायल के कई हिस्सों में रॉकेट दागे। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने रविवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि उसने गाजा पट्टी के अंदर जमीनी हमले में हमास के कई आतंकवादियों को मार गिराया है। आईडीएफ के एक अधिकारी को गंभीर चोटें आईं, जबकि एक सैनिक को मामूली चोटें आईं। हमास द्वारा लगातार रॉकेट दागे जाने के कारण हर्ज़िलिया, होलोन, तेल अवीव और इज़राइल के अन्य महत्वपूर्ण शहरों सहित मध्य इज़राइली क्षेत्रों में सायरन लगातार बजाए जा रहे थे।

रॉकेट हमले का एक टुकड़ा तेल अवीव के रामत हश्रोन में एक स्कूल परिसर पर गिरा। हालांकि, कोई घायल नहीं हुआ। जब भी सायरन बज रहा हो तो लोगों को कहीं बचाव वाली जगह देखकर शरण लेनी पड़ती है। इजरायली परिवार के देखभालकर्ता और केरल के रहने वाले आर. जोसेफ ने आईएएनएस को बताया कि लगातार सायरन और रॉकेट फायरिंग के कारण जनता का सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इज़रायली अडिग थे और हर कोई एकजुट होकर गाजा पर हमले में इज़रायल रक्षा बलों का समर्थन कर रहा था। (आईएएनएस)

Exit mobile version