Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जिनफिंग से मिले जयशंकर, राहुल ने किया तंज

rahul gandhi

नई दिल्ली। शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की बैठक में हिस्सा में लेने चीन के दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर तंज किया। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री भारत की विदेश नीति को बरबाद कर रहे हैं। राहुल गांधी ने तंज करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मुझे लगता है कि चीनी विदेश मंत्री आएंगे और मोदी को चीन व भारत संबंधों में हालिया घटनाक्रमों के बारे में बताएंगे। विदेश मंत्री अब भारत की विदेश नीति को बरबाद करने के मकसद से एक पूरी तरह से सर्कस चला रहे हैं’।

इससे पहले जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर जिनफिंग से मुलाकात की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, ‘बीजिंग में एससीओ के विदेश मंत्रियों के साथ मैंने राष्ट्रपति शी जिनफिंग से मुलाकात की। उन्हें भारत व चीन के बीच रिश्तों में हुई प्रगति के बारे में बताया’। इससे पहले जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की थी। इस बैठक में उन्होंने दोनों देशों के बीच स्थिर और रचनात्मक संबंध बनाने की जरूरत पर जोर दिया।

चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात में जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों को सीमा से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, लोगों के बीच संपर्क को सामान्य बनाना चाहिए और व्यापार में आ रही बाधाओं को दूर करने पर काम करना चाहिए। उन्होंने भरोसा जताया कि आपसी सम्मान और समझदारी के आधार पर भारत व चीन संबंध सकारात्मक दिशा में बढ़ सकते हैं। जयशंकर ने अपने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से व्यापार और पर्यटन को लेकर भी अहम मुद्दे उठाए। उन्होंने चीन की ओर से लगाए गए व्यापारिक प्रतिबंधों को लेकर चिंता जताई।

Exit mobile version