Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चीन के उप राष्ट्रपति से मिले जयशंकर

बीजिंग। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को बीजिंग में चीन के उप राष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत और चीन संबंधों में हाल के दिनों में हुए सुधार का जिक्र किया। दोनों नेताओं के बीच हुई दोपक्षीय बैठक में जयशंकर ने कहा, ‘भारत और चीन के संबंध अक्टूबर 2023 में कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनफिंग की मुलाकात के बाद से लगातार बेहतर हो रहे हैं’। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हो चुके हैं।

जयशंकर ने मौजूदा मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालात को जटिल बताया और कहा कि भारत और चीन जैसे बड़े पड़ोसी देशों के बीच खुलकर बातचीत बेहद जरूरी है। उन्होंने चीन के उप राष्ट्रपति को बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के फिर से शुरू होने को भारत में बेहद सराहा गया है। जयशंकर की पांच साल में यह पहली चीन यात्रा है। वे सिंगापुर दौरे के बाद बीजिंग पहुंचे हैं। जयशंकर 15 जुलाई को तियानजिन में होने वाली एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

Exit mobile version