Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

संघ प्रमुख से मिले जेपी नड्डा

JP Nadda Target Congress

बेंगलुरू। कर्नाटक के बेंगलुरू में हुई राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव होना है और उससे पहले इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। इस महीने के अंत में 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर जाने वाले हैं, जहां उनका संघ मुख्यालय जाने का कार्यक्रम भी है। वहां उनकी मुलाकात मोहन भागवत से होगी।

बहरहाल, जानकार सूत्रों का कहना है बेंगलुरू में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के दौरान भागवत से नड्डा की मुलाकात में भाजपा संगठन चुनावों पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि नड्‌डा 2020 में पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए गए थे। उनका कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो गया था। इसके बाद लोकसभा और कई राज्यों के चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाया गया था। जून में उनको केंद्र सरकार में मंत्री बना दिया गया। लेकिन उसके बाद एक साल होने जा रहे हैं और अभी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका है। कहा जा रहा है कि अभी तक आधे राज्यों के संगठन चुनाव नहीं हुए हैं इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो रहा है।

Exit mobile version