Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जज के बंगले के बाहर भी मिले नोट

judge cash

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में जले हुए नोट मिलने का वीडियो जारी होने के बाद अब कहा जा रहा है कि उनके बंगले के बाहर भी जले हुए नोट बिखरे मिले हैं। बताया जा रहा है कि बंगले के बाहर रविवार को सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों को पांच-पांच सौ रुपए के अधजले नोट मिले। सफाईकर्मियों ने बताया कि चार-पांच दिन पहले भी उन्हें ऐसे नोट मिले थे। ये नोट सफाई के दौरान सड़क पर पत्तों में पड़े हुए थे।

गौरतलब है कि 21 मार्च को जस्टिस वर्मा के बंगले से करोड़ों रुपए की नकदी मिलने की बात सामने आई थी। बताया गया था कि 14 मार्च को होली के दिन उनके घर में आग लग गई थी। फायर सर्विस की टीम जब उसे बुझाने गई तो स्टोर रूम में उन्हें बोरियों में भरे नोट मिले थे। इसके अगले दिन 22 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा के दिल्ली के घर से मिली नकदी की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है। इसमें नकदी का वीडियो भी है।

रिपोर्ट में कहा गया कि 14 मार्च को जस्टिस वर्मा के घर आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची थी। आग पर काबू पाने के बाद चार-पांच अधजली बोरियां मिलीं, उनके अंदर नोट भरे हुए थे। रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद जस्टिस वर्मा ने कहा कि ये नोट उन्होंने या उनके परिवार के लोगों ने नहीं रखे। स्टोर रूम में कोई भी आ जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनको फंसाया जा रहा है। दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने आंतरिक जांच के बाद अपनी रिपोर्ट चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को सौंप दी, जिसके आधार पर उन्होंने तीन जजों की एक जांच कमेटी बना दी है।

Exit mobile version