सरकार शर्मिंदगी से बचना चाह रही: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार पर न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को हटाने की प्रक्रिया को लेकर दोहरा रवैया अपनाने और पाखंड करने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर सिर्फ लोकसभा में कार्यवाही शुरू करने की बात कही है, जबकि प्रस्ताव राज्यसभा में भी रखा गया था। पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, “हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और होते हैं। भाजपा का न्यायपालिका के प्रति जवाबदेही पर रुख भी ठीक ऐसा ही है—दोहरा और पाखंडी।” उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी...