Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से दिया इस्तीफा

canada political crisis

Justin Trudeau may resign: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से दिया इस्तीफा। कनाडा के अखबार ‘ग्लोब एंड मेल’ ने तीन जानकार लोगों के हवाले से रिपोर्ट दी है वे ट्रूडो इस हफ्ते इस्तीफा दे सकते हैं।

गौरतलब है कि ट्रूडो पर उनकी लिबरल पार्टी के सांसदों की तरफ से कई महीनों से पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे वे अपनी पार्टी में लगातार अलग थलग पड़ते जा रहे हैं। गौरतलब है कि संसद में ट्रूडो की सरकार के पास बहुमत भी नहीं है।

also read: जड़ तक पहुंची समस्याएं

उनके ऊपर आरोप है कि वे भारत के खिलाफ आरोप लगाकर सरकार की नाकामी छिपा रहे हैं। कनाडा में इसी साल संसदीय चुनाव होने हैं, लेकिन ट्रूडो इस्तीफा दे देते हैं तो तय समय से पहले चुनाव की मांग हो सकती है।

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को लिबरल पार्टी की नेशनल कॉकस की बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में ट्रूडो को विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ट्रूडो इस बैठक से पहले इस्तीफा सौंप सकते हैं।

ट्रूडो की पार्टी के 24 से सांसदों ने अक्टूबर में उनसे सार्वजनिक तौर पर इस्तीफा देने की मांग की थी। इसके अलावा निजी मुलाकातों में भी कई लोग उनसे पद छोड़ने की मांग कर चुके हैं।

पिछले महीने कनाडा की उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ट्रूडो पर इस्तीफे का दबाव और ज्यादा बढ़ गया है।

क्रिस्टिया का कहना था कि ट्रूडो ने उनसे वित्त मंत्री का पद छोड़ दूसरे मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा था।

फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद से ट्रूडो, मीडिया ब्रीफिंग या फिर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम से बाहर हो गए हैं और ज्यादातर वक्त अपने रिसॉर्ट में बिता रहे हैं।

Exit mobile version