Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कमल हासन की फिल्म पर कर्नाटक को फटकार

Supreme Court

नई दिल्ली। तमिल फिल्मों को सुपर स्टार कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज रोके जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को फटकार लगाई है। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि किसी को भी लोगों के सिर पर बंदूक तानकर फिल्म देखने से नहीं रोका जा सकता। जस्टिस उज्जल भुइयां और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने कर्नाटक सरकार से कहा कि जब किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल चुका है तो उसे देश के हर राज्य में दिखाया जाना चाहिए। कोर्ट ने राज्य सरकार को एक दिन का समय दिया है कि वह फिल्म की रिलीज पर स्थिति साफ करे।

गौरतलब है कि, कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मांग की थी कि जब तक कमल हासन कन्नड़ भाषा पर दिए अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते, फिल्म रिलीज नहीं होगी। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है और मामला हाई कोर्ट से अपने पास ट्रांसफर कर लिया है। अगली सुनवाई 19 जून को होगी। इससे पहले कमल हासन ने 24 मई को चेन्नई में ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान कन्नड़ को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है। इसके बाद उनका लगातार विरोध हो रहा है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने भी उनको फटकार लगाई थी और कहा था कि वे कोई इतिहासकार या भाषाविद हैं, जो ऐसे बयान दे रहे हैं।

Exit mobile version