Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

निज्जर का करीबी अर्शदीप डल्ला हिरासत में

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप डल्ला को कनाडा में हिरासत में लिया गया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक कनाडा के मिल्टन शहर में 29 अक्टूबर को जो दो लोग गिरफ्तार किए गए थे, उनमें से एक अर्शदीप डल्ला है। अर्शदीप कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीर सिंह निज्जर का करीबी सहयोगी रहा है। गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को कनाडा के मिल्टन शहर में एक जगह गोलीबारी हुई था। इसके अगले दिन 29 अक्टूबर को वहां की स्थानीय पुलिस ने बयान जारी करके बताया था कि उन्होंने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की थी।

रविवार को जानकार सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि पकड़े गए दो लोगों में से एक आरोपी डल्ला है। हालांकि अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि हिरासत के बाद उसे रिहा किया गया या अब भी वह हिरासत में ही है। डल्ला की हिरासत पर कनाडा पुलिस की तरफ से भी आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि अभी कनाडा और भारत के बीच कूटनीतिक बातचीत बंद हैं। तभी दोनों देशों के बीच सूचनाएं साझा नहीं की जा रही हैं।

गौरतलब है कि 2022 में गैंगस्टर और खालिस्तान टाइगर फोर्स के ऑपरेटिव अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्शदीप डल्ला को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित किया था। पंजाब के मोगा से कनाडा में जाकर छिपे अर्श पर देश, विदेश में हत्या, जबरन वसूली व जघन्य अपराधों के अलावा आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल रहने का आरोप है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने उसे हत्या, आतंकवाद के लिए धन उगाही, हत्या का प्रयास, सांप्रदायिक मुद्दों को बढ़ावा देना और पंजाब में लोगों के बीच आतंक पैदा करने के मामलों में आरोपी पाया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दो साल पहले उसे आतंकवादी घोषित किया था। मंत्रालय के मुताबिक अर्शदीप यूएपीए के तहत वांछित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का बेहद करीबी है। उसकी ओर से आतंकी मॉड्यूल ऑपरेट करता है। वह आतंकी गतिविधियों, हत्या, जबरन वसूली के अलावा बड़े पैमाने पर ड्रग्स व हथियारों की तस्करी से भी जुड़ा हुआ है।

Exit mobile version