Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

खड़गे का चुनाव आयोग पर हमला

New Delhi, Jul 22 (ANI): Congress President Mallikarjun Kharge speaks during an interaction with leaders from Jammu & Kashmir, at Indira Bhawan in New Delhi on Tuesday. (AICC/ANI Photo)

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव आयोग पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग अब भाजपा का बैक ऑफिस बन गया है? खड़गे ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने अब वोटर फ्रॉड मामले से जुड़ी जानकारी देना भी बंद कर दिया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी सहित सभी विपक्षी नेता लगातार चुनाव आयोग पर पक्षपात और भाजपा के साथ मैच फिक्सिंग के आरोप लगा रहे हैं।

इसे लेकर खड़गे ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘मई 2023 विधानसभा चुनाव से पहले अलंद विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में मतदाता सूची से नाम हटाए गए थे। इसको लेकर जांच की जा रही है। चुनाव आयोग ने शुरुआत में कुछ दस्तावेज जरूर दिए, लेकिन अब अहम सबूत देने से इनकार कर रहा है, जिससे असली गुनहगारों को बचाया जा सके’। खड़गे के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि आयोग पहले ही कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों को निराधार बता चुका है।

बहरहाल, खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मई 2023 विधानसभा चुनाव से पहले अलंद विधानसभा क्षेत्र में जांच एजेंसियों ने 5,994 फर्जी आवेदन पकड़े थे, जो बड़े स्तर पर वोटरों को हटाने की कोशिश का सबूत था। इसको लेकर कांग्रेस सरकार ने सीआईडी जांच के आदेश दिए। जांच की शुरुआत में चुनाव आयोग ने सबूत दिए, लेकिन अब भाजपा के दबाव में आकर जानकारी साझा नहीं कर रही है।

Exit mobile version