Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लॉरेंस गैंग कनाडा में आतंकी घोषित

नई दिल्ली। कनाडा सरकार ने भारत और कनाडा सहित कई देशों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। कनाडा के लोक सुरक्षा मंत्री गैरी अनंदसंगरी ने कहा कि हिंसा और आतंक का कनाडा में कोई स्थान नहीं है, विशेष रूप से वे जो किसी विशेष समुदाय को डर के माहौल में रखने के उद्देश्य से किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए लॉरेंस गैंग को कनाडा के क्रिमिनल कोड के तहत आतंकवादी संगठन करार दिया जाता है।

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात की एक हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। उसके गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित करने का असर यह होगा कि गिरोह की कनाडा में मौजूद किसी भी संपत्ति, वाहन, धन आदि को जब्त किया जा सकता है। इसके अलावा गिरोह को वित्तीय मदद, यात्रा और भर्ती से जुड़े अपराध में भी कनाडाई एजेंसियों को कार्रवाई का अधिकार मिल गया है। आतंकी संगठन घोषित करने का एक असर यह होगा कि अगर कनाडा में या विदेश में कोई कनाडाई नागरिक जान बूझकर लॉरेंस गैंग से संपत्ति का लेन देन करता है तो यह भी अपराध माना जाएगा। गिरोह से संपर्क रखने वालों की कनाडा में एंट्री भी मुश्किल होगी।

Exit mobile version