Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अधीर के निलंबन पर लोक सभा में हंगामा

Adhir Ranjan Chowdhury :- लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस के कड़े ऐतराज और हंगामे के कारण शुक्रवार को सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई और सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। शुक्रवार को 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही जैसे ही स्पीकर बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने की बात कही, वैसे ही कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने खड़े होकर अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मसला उठाते हुए कहा कि उन्होंने तो हमेशा स्पीकर के साथ सहयोग ही किया है।

गौरव लगातार बोलते हुए स्पीकर से बोलने की इजाजत भी मांग रहे थे। कई अन्य विपक्षी दलों के सांसद भी उनका साथ दे रहे थे। लेकिन सदन में प्रश्नकाल को सुचारू ढंग से चलाने की इच्छा रखने वाले स्पीकर बिरला ने विपक्षी दलों से पूछा कि क्या वह सदन नहीं चलाना चाहते हैं ? लेकिन विपक्षी दलों का रवैया जारी रहने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। (आईएएनएस)

Exit mobile version