Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ममता ने विशेष सत्र की मांग की

तृणमूल

तृणमूल

कोलकाता। कांग्रेस और लेफ्ट के बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने भी संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद को लेकर भारत का रुख दुनिया को बताने के लिए भारत का ऑल पार्टी डेलिगेशन विदेश गया हुआ है। उनके लौटने के बाद विशेष सत्र बुलाया जा सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चिट्ठी लिख कर विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। सीपीएम ने भी विशेष सत्र बुलाने के लिए चिट्ठी लिखी थी।

तृणमूल कांग्रेस की विशेष सत्र मांग

बहरहाल, पहलगाम कांड और उसके बाद हुई सैन्य कार्रवाई यानी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाने की मांग के साथ साथ ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय हित और संप्रभुता की रक्षा में केंद्र के उठाए गए किसी भी कदम के साथ दृढ़ता से खड़ी है। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने विदेश जाने वाले डेलिगेशन में अपने भतीजे और पार्टी के नंबर दो नेता अभिषेक बनर्जी को भेजा है। वे सेना की कार्रवाई के मसले पर लगातार सरकार का समर्थन कर रही हैं।

Also Read: झूठ में हम विश्वगुरू या ट्रंप?
Pic Credit: ANI

Exit mobile version