Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बने

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तमाम कोशिशों के बावजूद डेमोक्रेटिकट पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर का चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने ट्रंप और इलॉन मस्क समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार एंड्र्यू कुओमो को हराया। ममदानी को 50.4 फीसदी वोट मिले, जबकि कुओमो को 41 फीसदी से कुछ ज्यादा वोट मिले। रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस को सात फीसदी से कुछ ज्यादा वोट मिले।

चुनाव जीतने के बाद ममदानी ने राष्ट्रपति ट्रंप को चुनौती देते हुए कहा कि न्यूयॉर्क ने उनको बनाया था और अब न्यूयॉर्क ही उनको हराएगा। ममदानी पिछले एक सौ साल में न्यूयॉर्क के सबसे कम उम्र के मेयर हैं और पहले मुस्लिम मेयर हैं। वे भारतीय मूल की फिल्मकार मीरा नायर के बेटे हैं। उनका जन्म युगांडा में हुआ था। वे अपने को युगांडा मूल का ही बताते हैं। हालांकि उनके पिता महमूद ममदानी के पूर्वज भी भारत से गए थे।

बहरहाल, ममदानी ने अपने भाषण में जवाहरलाल नेहरू के 15 अगस्त, 1947 की आधी रात को दिए गए ‘ट्रिस्ट विद डेस्टिनी’ का जिक्र किया। गौरतलब है कि ममदानी ने वादा किया है कि वे न्यूयॉर्क में सभी बच्चों के लिए फ्री केयर शुरू करेंगे, सब्सिडी वाले घरों का किराया फ्रीज करेंगे, पब्लिक बसों में मुफ्त यात्रा देंगे और सिटी की अपनी किराने की दुकानें खोलेंगे। उन्होंने कहा है कि इन वादों को पूरा करने के लिए वे अमीरों और बड़ी कंपनियों पर नए टैक्स लगाकर नौ अरब डॉलर जुटाएंगे। दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि वे न्यूयॉर्क की फेडरल फंडिंग रोक सकते हैं। अगर वे ऐसा कदम उठाते हैं तो ममदानी की परेशानी बढ़ सकती है।

Exit mobile version