Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मेक्सिको में बस-ट्रक की टक्कर 16 की मौत

Mexico :- मेक्सिको के पुबेला शहर में एक बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया से ये जानकारी मिली है। मेक्सिको समाचार दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार, ओक्साका अटॉर्नी जनरल के कार्यालय (एफजीईओ) ने एक बयान में कहा कि मृतकों में आठ पुरुष, सात महिलाएं और एक लड़की शामिल है। 

यह घटना मंगलवार तड़के हुई जब बस एक ट्रक से टकरा गई। घायलों को तेहुआकान जनरल अस्पताल और अन्य चिकित्सा केंद्रों में ले जाया गया। प्यूब्ला के आंतरिक विभाग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वह इस खेदजनक घटना के पीड़ितों का समर्थन करने के लिए अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। (आईएएनएस)

Exit mobile version