Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मेक्सिको में चर्च की छत गिरने से सात की मौत

Mexico Church Accident :-  मेक्सिको के तमाउलिपास राज्य में सांताक्रूज चर्च की छत गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य लोग फंसे हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, ढहने के समय लगभग 100 लोग एकत्र थे। स्थानीय मीडिया ने बताया कि बपतिस्मा कार्यक्रम का आयोजन था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि फंसे हुए लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं और बचाव कार्य जारी हैं।

ब्रिटिश समाचार प्रसारक की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर मौजूद छवियों में चर्च की इमारत खंडहर हो गई है और लोग मलबे के चारों ओर भीड़ लगाकर अंदर फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह घटना छत में खराबी के कारण हुई। (आईएएनएस)

Exit mobile version