Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाक सीमा से सटे राज्यों में आज मॉक ड्रिल

Mock Drill

नई दिल्ली। पाकिस्तान की सीमा से सटे कई राज्यों में गुरुवार, 29 मई को मॉक ड्रिल की जाएगी। बताया गया है कि गुरुवार की शाम को होने वाली मॉक ड्रिल जम्मू कश्मीर, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में प्रस्तावित है। वहीं, पंजाब में तीन जून को ड्रिल होगी। इसे लेकर लोगों से सतर्क रहने और इसमें हिस्सा लेने की अपील की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले सात मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल हुई थी। उससे पहले छह और सात मई की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी थी।

बहरहाल, सात मई को मॉक ड्रिल में नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी गई। युद्ध की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह प्रशिक्षण कराया गया। गौरतलब है कि, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद छह और सात मई की दरम्यानी रात को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इसे देखते हुए सीमावर्ती राज्यों में मॉक ड्रिल का फैसला हुआ है।

Exit mobile version