Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जी 20 सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे मोदी

रियो डि जेनेरियो। ब्राजील में 19वें जी 20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाकी देशों के नेता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं। मोदी और दूसरे नेताओं के रियो पहुंचने पर राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा और उनकी पत्नी ने उनका स्वागत किया। सोमवार, 18 नवंबर को जी 20 सम्मेलन के की शुरुआत हुई, जिसके पहले सत्र में ‘भुखमरी और गरीबी के खिलाफ एकजुटता’ पर विश्व नेताओं ने विचार विमर्श किया।

सम्मेलन दो दिन 18 और 19 नवंबर को होगा। इस संगठन में 19 देश और दो संगठन, यूरोपीय यूनियन और अफ्रीकी यूनियन शामिल हैं। पिछली बार जी 20 सम्मेलन का आयोजन भारत में हुआ था। अफ्रीकी यूनियन को इसमें शामिल करने का फैसला भारत में ही हुआ। बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह रियो डि जेनेरियो पहुंचे थे। यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने संस्कृत मंत्रों से उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री यहां से गुयाना के दौरे पर जाएंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के लिए नाइजीरिया दौरे पर थे। वहां उन्हें सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से नवाजा गया। मोदी, ब्राजील के बाद गुयाना का दौरा करेंगे। जी 20 सम्मेलन के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग भी रियो पहुंचे हैं। यहां सम्मेलन के इतर दोनों नेताओं की दोपक्षीय बातचीत होने की संभावना है। अगर ब्राजील में मोदी और जिनफिंग मिलते है तो ये दोनों नेताओं की एक महीने के अंदर दूसरी मुलाकात होगी। इससे पहले 23 अक्टूबर को रूस के कजान में ब्रिक्स सम्मेलन में दोनों नेता पांच साल बाद मिले थे। दोनों के बीच 50 मिनट तक दोपक्षीय वार्ता हुई थी। गौरतलब है कि दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख पर सैनिकों को पीछे हटाया और पहले की तरह गश्त भी शुरू हो गई है। अब दोनों देश तनाव कम करने पर काम कर रहे हैं।

Exit mobile version