Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चुनाव तैयारियों पर बिहार में मोदी की मीटिंग

पटना

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे हैं। उन्होंने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री ने एक घंटे से ज्यादा समय तक प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की।

बंद कमरे में हुई इस बैठक में भाजपा के दोनों उप मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, सांसद, विधायक औरर संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने का मंत्र दिया।

पटना में पीएम मोदी की चुनाव तैयारी बैठक

इससे पहले प्रधानमंत्री ने पटना में करीब छह किलोमीटर लंबा रोड शो किया। यह रोड शो करीब डेढ़ घंटे में पूरा हुआ। रोड शो में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे और हाथ में तिरंगा लिए सड़क किनारे खड़े थे। पीएम मोदी ने गाड़ी से ही लोगों का अभिवादन किया। वे गाड़ी से नहीं निकले यानी गुजरात की तरह बिहार में खुली गाड़ी में रोड शो नहीं हुआ। बहरहाल, प्रधानमंत्री के रोड शो में सुरक्षा के लिए तीन हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए थे और उनके स्वागत के लिए 32 जगहों पर मंच बनाए गए थे।

प्रधानमंत्री ने अपना रोड शो पटना हवाईअड्डे से शुरू किया था। वहां उन्होंने हवाईअड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। साथ ही वर्चुअल तरीके से बिहटा हवाईअड्डे का शिलान्यास किया। नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य लोग मौजूद थे। प्रधानमंत्री गुरुवार की रात को पटना में ही रूके हैं और शुक्रवार की सुबह वे रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।

Also Read: ट्रंप के टैरिफ पर अदालती रोक
Pic Credit: ANI

Exit mobile version