Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पहलगाम में मारे गए शुभम के परिजनों से मिले मोदी

शुभम द्विवेदी

कानपुर। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के बिक्रमगंज में जनसभा करने के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा से पहले चकेरी हवाईअड्डे पर प्रधानंत्री मोदी ने शुभम की पत्नी ऐशन्या, पिता संजय और मां सीमा से मुलाकात की। गौरतलब है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। पहली बार प्रधानमंत्री मारे गए लोगों में से किसी के परिजन से मिले हैं।

बहरहाल, शुभम द्विवेदी की पत्नी और उनके माता-पिता ने प्रधानमंत्री से कहा कि शुभम की मौत जाया नहीं होनी चाहिए। भावुक परिजनों से मिल करर मोदी ने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर थमा है…खत्म नहीं हुआ, यह आगे भी जारी रहेगा’। प्रधानमंत्री मोदी ने पिता संजय द्विवेदी के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें ढांढस बंधाया। गौरतलब है कि कानपुर के शुभम को उनकी पत्नी ऐशन्या के सामने आतंकियों ने गोली मारी थी। शुभम की पत्नी ऐशन्या ने पति को शहीद का दर्जा देने की मांग की थी।

शुभम द्विवेदी और मोदी का संदेश

इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘पहलगाम के कायराना हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी बर्बरता का शिकार हुए। बेटी ऐशन्या की वो पीड़ा, वो कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बहनों-बेटियों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है’। मोदी ने 45 मिनट के भाषण में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया।

मोदी ने कहा, ‘बेटियों के सिंदूर का आक्रोश दुनिया ने देखा। हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ा कर युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। अगर मैं कनपुरिया अंदाज में कहूं तो, दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा। हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है। आतंकियों के ठिकानों को सैकड़ों मील अंदर जाकर तबाह किए’।

Pic Credit: ANI
Also Read: भारत बनाम पाकिस्तान की लॉबिंग

Exit mobile version