एससीओ में पहलगाम कांड की निंदा
नई दिल्ली। चीन के तियानजिन में हुए शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की बैठक में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। दो दिन के सम्मेलन के बाद जारी एससीओ के घोषणापत्र में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की गई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मौजूदगी में सदस्य देशों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। इतना ही नहीं एससीओ के घोषणापत्र में आतंकवादियों की मदद करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई। गौरतलब है कि भारत लगातार कहता रहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को प्रश्रय देता है और उनकी...