बिहार में विधानसभा के चुनाव की भले घोषणा नहीं हुई है लेकिन राज्य चुनावी मोड में है। भाजपा के नेता देशभक्ति को मुद्दा बना कर प्रचार रहे हैं। भाजपा विरोधियों को पाकिस्तान भेजने का बयान देने वाला विभाग संभाल रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मंदिर और मस्जिद के विवाद में जुटे हैं और इस बीच भारत और पाकिस्तान का मैच हो रहा है! अभी लोगों के दिमाग से पहलगाम कांड की तस्वीरें धुंधली नहीं हुई हैं और न ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बनाया गया नैरेटिव पुराना हुआ है। ध्यान रहे पहलगाम कांड के बाद प्रधानमंत्री का पहला दौरा बिहार का हुआ था और मधुबनी से उन्होंने आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देने का संकल्प जताया था। लेकिन चुनाव में भाजपा कैसे यह मुद्दा उठाएगी, जब अपनी टीम को पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने भेज दिया?
पहलगाम कांड के बाद देश भर के लोगों ने देखा था कि कैसे पाकिस्तान के क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटर आतंकवादियों का बचाव कर रहे थे और उनकी मौत पर आंसू बहा रहे थे। इसके बावजूद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने की मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री ने सिंधु जल संधि स्थगित करते हुए कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा लेकिन अब खून और क्रिकेट एक साथ चल रहा है। लोग इस बात को समझ रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ टी20 विश्वकप में भारत का खेलना सिर्फ पैसे का खेल है। सैकड़ों करोड़ रुपए दांव पर लगे हैं इसलिए मैच हो रहा है।