नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ का जवान कुछ समय पहले तक जम्मू कश्मीर के पहलगाम में तैनात था। पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान मोतीराम जाट से राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए पूछताछ कर रही है। जानकार सूत्रों के मुताबिक मोतीराम जाट की तैनाती पहलगाम में थी, जहां 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। आतंकी हमले से ठीक छह दिन पहले पहलगाम से उसका तबादला हुआ था।
पाक के लिए जासूसी करता मिला जवान
मोतीराम सीआरपीएफ की 116वीं बटालियन में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था। उसे एनआईए ने 26 मई को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। मोतीराम पर पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों को भारत की संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि मोतीराम 2023 से पाकिस्तान के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े डिटेल शेयर कर रहा था। इसके लिए उसे अलग अलग तरीकों से पैसे भी मिल रहे थे।
पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे छह जून तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। दूसरी ओर सीआरपीएफ ने बताया है कि केंद्रीय एजेंसियों के साथ सोशल मीडिया एक्टिविटी की बारीकी से जांच के दौरान जवान को प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पाया गया था। उसे 21 मई से नौकरी से हटा दिया गया है और आगे की जांच चल रही है।
Also Read: अमिताभ बच्चन के सुर क्यों बदले हैं?
Pic Credit: ANI