हिंदी फिल्मों के ‘महानायक’ के तौर पर ब्रांड किए गए अमिताभ बच्चन पिछले 11 साल से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं या उसका विरोध करने वाली तमाम बातों पर चुप रह रहे हैं। उनकी पत्नी जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं फिर भी अमिताभ बच्चन की लाइन अलग है। इसके लिए उनको सोशल मीडिया में काफी ट्रोल भी किया जाता है।
उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए जाते हैं और मनमोहन सिंह की सरकार के समय किए गए उनके ट्विट खोज कर निकाले जाते हैं और पूछा जाता है कि अब वे ऐसे ट्विट क्यों नहीं कर रहे हैं।
अमिताभ का बदलता राजनीतिक रुख
अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट डाली है, जिसमें भारत के चार ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का श्रेय पिछले 75 साल में हुए कामकाज को दिया था। अमिताभ बच्चन ने कहा है कि सिर्फ 75 साल पहले आजाद हुए देश के लिए यह अविश्वसनीय उपलब्धि है।
एक तो उन्होंने माना है कि देश 2014 में नहीं, बल्कि 75 साल पहले आजाद हुआ और दूसरे यह माना है कि यह पिछले 11 साल की उपलब्धि नहीं है। सोशल मीडिया में राइट विंग के लोगों को यह बात पसंद नहीं आ रही है।
Also Read:तेज प्रताप के खिलाफ किसकी साजिश?
Pic Credit: ANI