Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मोदी

मोदी

नई दिल्ली। पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद रेडियो पर प्रसारित पहले मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना की कार्रवाई का जिक्र किया और इसकी जम कर तारीफ की। रेडियो शो मन की बात के 122वें एपिसोड के देश को संबोधित करते हुए शुरुआत में ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की। मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है। इस तस्वीर ने पूरे देश को देशभक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है’।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना के पराक्रम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत की सेना ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। इसके साथ ही उन्होंने उन आतंकी ठिकानों की भी जानकारी दी, जिन्हें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में नष्ट किया था। उन्होंने बताया कि पीओके में गुलपुर और अब्बास कैंप और भिंबर के बरनाला कैंप को नष्ट किया गया।

मोदी ने मन की बात में की सिंदूर की बात

मोदी ने कहा, ‘आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है। जिस सटीकता के साथ हमारी सेनाओं ने सीमा पार के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, वो अद्भुत है’। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंक के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है।

Also Read: मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने देश के लोगों को इतना प्रभावित किया है कि कई परिवारों ने इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है। बिहार के कटिहार में, यूपी के कुशीनगर में, और भी कई शहरों में, उस दौरान जन्म लेने वाले बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर कविताएं लिखी जा रही थीं, संकल्प गीत गाये जा रहे थे। छोटे छोटे बच्चे पेंटिंग्स बना रहे थे जिनमें बड़े संदेश छुपे थे। देश के कई शहरों में, गावों में, छोटे छोटे कस्बों में, तिरंगा यात्राएं निकाली गई। हजारों लोग हाथों में तिरंगा लेकर देश की सेना, उसके प्रति वंदन अभिनंदन करने निकल पड़े’।

Exit mobile version