Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी

पहलगाम

अहमदाबाद। अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिन के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्मी अंदाज में पाकिस्तान को चुनौती दी है। उन्होंने भुज में कहा कि भारत पर आंख उठाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए मोदी ने कहा, ‘सुख चैन से जियो, अपने हिस्से की रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली तो है ही’। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की माता, बहनों का सिंदूर मिटाने वालों का मिटना तय है।

पीएम मोदी का पाकिस्तान को संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और कहा, ‘जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी। हमने भी आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया’। मोदी ने कहा, ‘आप बताइए… ऐसे हालात में क्या मोदी चुप बैठ सकता था। जब कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका भी मिटना तय हो जाता है। आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल होता है’।

Also Read: विचार मुकाबिल हो, तो तोप चलाओ?

गौरतलब है कि मोदी सोमवार सुबह पहले वडोदरा, फिर दाहोद और इसके बाद भुज पहुंचे। तीनों जगह उन्होंने रोड शो किया। दाहोद और भुज में जनसभा की। इसके अलावा प्रधानमंत्रीर ने भुज में 53 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की चौथी बड़ी इकोनॉमी बन गया है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘आज पाकिस्तान की हालत क्या है’?

Exit mobile version