Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

देश में फिर सक्रिय हुआ मानसून

नई दिल्ली। अगस्त का महीना सबसे सूखा रहने की आशंका जताई जा रही है। जुलाई में कई इलाकों में हुई बारिश के बाद अगस्त में औसत से बहुत कम बारिश हुई है। लेकिन अब एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है और साथ ही छह राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन छह राज्यों में 21 से 24 अगस्त के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले कई दिन से बारिश हो रही है और इस बारिश की वजह से बड़े इलाके में भूस्खलन हुआ है, जिसमें जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 22, 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसे देखते हुए राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और प्रशासन को अलर्ट किया गया है क्योंकि भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की संभावना है। उत्तराखंड में 21, 22, 23 और 24 अगस्त को तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में इस बार मानसून के सीजन में बहुत कम बारिश हुई है। लेकिन अब मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। इसकी संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगर बारिश ज्यादा होती है तो बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की आशंका है। पश्चिम बंगाल के कुछ पहाड़ी इलाकों में 21 से 24 अगस्त तक भारी बारिश के पूर्वानुमान है। वहां भी बाढ़ और भूस्खलन की संभावना है।

Exit mobile version