Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मस्क ने छोड़ा ट्रंप का साथ

इलॉन मस्क

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में अहम भूमिका निभा रहे अमेरिकी अरबपति इलॉन मस्क ने ट्रंप का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने अपने को ट्रंप प्रशासन से अलग कर लिया है। कुछ दिन पहले ही इसके संकेत मिलने लगे थे लेकिन गुरुवार को उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फैसले की जानकारी दी। भारतीय समय के मुताबिक गुरुवार सुबह साढ़े पांच बचे उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया और ट्रंप प्रशासन से अलग होने की घोषणा की। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने मस्क के लिए अलग विभाग बनाया था। डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी डीओजीई कहा जाता था।

ट्रंप ने अपने को इससे अलग करते हुए लिखा कि विशेष सरकारी कर्मचारी के तौर पर उनका समय पूरा हुआ। इस जिम्मेदारी के लिए उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद भी दिया। मस्क के लिए जो विभाग बनाया गया था उसका काम अमेरिकी प्रशासन से लोगों की छंटनी करना और खर्च कम करना था।

इलॉन मस्क ने ट्रंप प्रशासन छोड़ा

बताया जा रहा है कि डीओजई के प्रमुख के तौर पर मस्क की नियुक्ति 30 मई 2025 तक के लिए की गई थी। इसका मतलब है कि मस्क ने अपना कार्यकाल पूरा होने से एक दिन पहले इस्तीफा दिया। मस्क के इस्तीफे की स्पष्ट वजह किसी को पता नहीं है लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्होंने ट्रंप के ‘वन बिग एंड ब्यूटीफुल बिल’ का विरोध शुरू कर दिया था। इसमें अमेरिकी लोगों के लिए कई तरह के टैक्स में कटौती की गई है तो बाहर के लोगों के अपने देश पैसा भेजने पर टैक्स लगाया गया है।

बहरहाल, मस्क ने ट्रंप का प्रशासन छोड़ने से एक दिन पहले अमेरिकी टीवी चैनल सीबीएस को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें कहा था, ‘राजनीति में जितना करना था कर लिया। अब चंदा नहीं दूंगा’। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मस्क राजनीति से दूरी बना रहे हैं और वे अपनी कंपनियों टेस्ला व स्पेसएक्स पर ज्यादा ध्यान देंगे।

Also Read: राहुल ने पुंछ के लिए पैकेज मांगा
Pic Credit: ANI

Exit mobile version