मस्क ने छोड़ा ट्रंप का साथ
नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में अहम भूमिका निभा रहे अमेरिकी अरबपति इलॉन मस्क ने ट्रंप का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने अपने को ट्रंप प्रशासन से अलग कर लिया है। कुछ दिन पहले ही इसके संकेत मिलने लगे थे लेकिन गुरुवार को उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फैसले की जानकारी दी। भारतीय समय के मुताबिक गुरुवार सुबह साढ़े पांच बचे उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया और ट्रंप प्रशासन से अलग होने की घोषणा की। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने मस्क के लिए अलग विभाग बनाया था। डिपार्टमेंट...