Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मस्क ने यूक्रेन को दी धमकी

एलन मस्क

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क ने यूक्रेन को धमकी दी है। गौरतलब है कि ट्रंप ने रूस के साथ युद्धविराम करने और अमेरिका को पांच सौ अरब डॉलर की प्राकृतिक संपदा देने का दबाव यूक्रेन पर बनाया है। इस बीच स्पेसएक्स के संस्थापक मस्क ने यूक्रेन को धमकी दी है कि वे स्टारलिंक सेटेलाइट इंटरनेट सिस्टम बंद कर दें तो यूक्रेन का क्या होगा।

मस्क ने कहा कि अगर उन्होंने अपना स्टारलिंक सेटेलाइट इंटरनेट सिस्टम बंद कर दिया, तो यूक्रेन की पूरी फ्रंटलाइन ध्वस्त हो जाएगी। गौरतलब है कि इस समय यूरोपीय देश य़ूक्रेन के समर्थन में खड़े हैं, जबकि अमेरिका तटस्थ हो गया है। तभी मस्क का यह बयान पश्चिमी देशों और यूक्रेन सरकार के लिए चिंता का कारण माना जा रहा है। असल में स्टारलिंक सिस्टम युद्ध के मैदान में सैन्य संचार का प्रमुख साधन बन चुका है।

इलॉन मस्क ने यूक्रेन को धमकी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मैंने यूक्रेन पर पुतिन को आमने सामने की शारीरिक लड़ाई के लिए चुनौती दी और मेरा स्टारलिंक सिस्टम यूक्रेनी सेना की रीढ़ है। अगर मैंने इसे बंद कर दिया, तो उनकी पूरी फ्रंटलाइन ध्वस्त हो जाएगी’। मस्क ने यह भी कहा कि वे ‘एक गतिरोध में वर्षों के नरसंहार’ से घृणा करते हैं, जिसे यूक्रेन अनिवार्य रूप से हार जाएगा।

मस्क ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलदिमीर जेलेंस्की पर निशाना साधते हुए कहा कि जेलेंस्की युद्ध को जबरदस्ती खींच रहे हैं और यह एक कभी न खत्म होने वाला भ्रष्टाचार का खेल बन चुका है। गौरतलब है कि स्टारलिंक एक सेटेलाइट इंटरनेट सिस्टम है, जिसे मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की ओर से संचालित किया जाता है। यह दुनिया के किसी भी कोने में तेज और सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन देने में सक्षम है। फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद, यूक्रेन की फिक्स्ड लाइन और मोबाइल नेटवर्क सेवाएं बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं। तभी स्टारलिंक ने एक मजबूत संचार नेटवर्क देकर यूक्रेनी सेना और सरकार की मदद की थी।

Exit mobile version