Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ब्राजील ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

Brasilia [Brazil], Jul 08 (ANI): Prime Minister Narendra Modi conferred with the ‘Grand Collar of the National Order of the Southern Cross’ by Brazilian President Luiz Inácio Lula da Silva, in Brasilia on Tuesday. (DPR PMO/ANI Photo)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील में सर्वोच्च सम्मान मिलने पर देश के नेताओं ने खुशी जताई। इसी कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया। सीएम रेखा गुप्ता ने इसे गौरव का क्षण बताया।  

रेखा गुप्ता ने इस उपलब्धि को साझा करते हुए एक्स पोस्ट में कहा यह भारत के लिए गौरव का क्षण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलना भारत की विश्व में बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रतीक है।

उन्होंने आगे लिखा यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रधानमंत्री को प्रदान किया गया 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है, जो उनके दूरदर्शी नेतृत्व और भारत की गतिशील कूटनीति की निरंतर वैश्विक मान्यता को दर्शाता है।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया जाना हम सभी के लिए गौरव का क्षण है।

Also Read : सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के रेनोवेशन से जुड़ा टेंडर रद्द

जयशंकर ने एक्स पोस्ट में आगे लिखा यह भारत-ब्राजील साझेदारी को मजबूत करने में प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों और एक सुधरी हुई एवं प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग एमएसएमई मंत्रालय के अध्यक्ष मनोज गोयल ने कहा, “ब्राजील का यह सर्वोच्च सम्मान पीएम मोदी का 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। अब तक 26।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस, से सम्मानित होने पर बधाई। ब्रिक्स से लेकर जी20 तक, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को ऊंचा उठाया है। यह सम्मान उनकी राजनीतिक क्षमता और विश्व व्यवस्था को आकार देने में भारत की बढ़ती भूमिका का एक उपयुक्त सम्मान है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version