Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सेना ने शांति बनाने की अपील की

काठमांडो। नेपाल की सेना ने देश में दो दिन से चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच लोगों की जान माल की सुरक्षा का वादा दोहराया और सभी नागरिकों से शांति बहाल करने की अपील की। एक आधिकारिक बयान में सेना ने सभी नागरिकों से संयम बरतने की अपील की और  याद दिलाया कि राष्ट्र के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

बयान में नेपाल की सेना ने कहा, ‘देश की आजादी, एकता और लोगों की जान माल की रक्षा हम हमेशा करते रहेंगे, चाहे हालात कितने भी मुश्किल हों। जेन जेड के आंदोलन की घटनाओं पर सेना नजर रख रही है। आंदोलन में लोगों और संपत्ति को हुए भारी नुकसान पर सेना को बहुत दुख है। मरने वालों की आत्मा को शांति मिले, इसके लिए प्रार्थना कर रहे हैं’। सेना ने कहा कि नेपाल और लोगों की भलाई के लिए वह हमेशा तैयार हैं। सेना ने युवाओं और सारे देशवासियों से अपील की है कि आपसी भाईचारा और एकता बनाए रखें।

दूसरी ओर प्रदर्शन कर रहे जेन जेड यानी नौजवानों ने भी एक चिट्ठी जारी की है। इसमें उन्होंने कहा है, ‘सरकार को घुटनों पर ला दिया गया है। हम अब प्रदर्शनकारियों से शांत रहने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील करते हैं’। चिट्ठी में कहा गया है, ‘यह देश अब हमारी लीडरशिप में आ गया है। सार्वजनिक संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचाएं। पीएम ओली ने इस्तीफा दे दिया है। हम अपना सुरक्षित भविष्य वाला नेपाल बना सकते हैं। हम सबकी एकता ही नए बदलाव की नींव रखेगी’।

Exit mobile version