Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमित शाह गुजरात के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे

Gujarat cyclone:- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चक्रवात बिपारजॉय से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को गुजरात के कच्छ जिले और जखौ बंदरगाह का दौरा करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुजरात दौरे पर शाह राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए गृह मंत्री कच्छ का दौरा करेंगे। अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री पहले प्रभावित क्षेत्रों का हवाई जायजा लेंगे और फिर कच्छ में जखौ बंदरगाह और मांडवी जाएंगे। अधिकारी के अनुसार, शाह आश्रय शिविरों का भी दौरा करेंगे और वहां मौजूद लोगों से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि बाद में वह भुज के स्वामी नारायण मंदिर भी जाएंगे और प्रभावित लोगों के बीच वितरित किए जा रहे भोजन एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे। (भाषा)

Exit mobile version