Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एयर इंडिया की नौ उड़ानें रद्द

पाकिस्तान

नई दिल्ली। अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे के बाद उड़ानों के रद्द होने का सिलसिला जारी है। पिछले नौ दिन में 85 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिनमें से ज्यादातर एयर इंडिया की उड़ानें हैं। शुक्रवार को भी एयर इंडिया ने नौ उड़ानें रद्द कर दीं, जिनमें चार अंतरराष्ट्रीय और पांच घरेलू उड़ानें थीं। एयर इंडिया ने बताया कि हवाईअड्डे पर मेंटेनेंस और ऑपरेशनल वजहों से इन उड़ानों को रद्द किया गया है। हालांकि इससे पहले दर्जनों उड़ानें तकनीकी खराबी के कारण रद्द हुई हैं।

शुक्रवार को जो घरेलू उड़ानें रद्द हुईं उनमें पुणे से दिल्ली, अहमदाबाद से दिल्ली, हैदराबाद से मुंबई और चेन्नई से मुंबई की उड़ान शामिल है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में दुबई से चेन्नई, दिल्ली से मेलबर्न, मेलबर्न से दिल्ली और दुबई से हैदराबाद की उड़ान शामिल है। दिल्ली से पुणे जा रही उड़ान से पक्षी टकरा गया, जिसके चलते विमान की वापसी की यात्रा रद्द हो गई। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद नौ दिन में अब तक 85 उड़ानें रद्द की गई हैं। गौरतलब है कि 12 जून को हुए विमान हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से हर हवाईअड्डे पर विमानों की ऑपरेशनल चेकिंग को सख्त कर दिया गया है।

Exit mobile version