Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दो वोटर आईडी पर प्रशांत किशोर को नोटिस

नई दिल्ली। एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में अब जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर विवाद में घिरे हैं। एक मीडिया समूह ने मंगलवार को बताया कि प्रशांत किशोर के पास बिहार और पश्चिम बंगाल में दो अलग अलग वोटर आईडी हैं। इस खबर के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए प्रशांत किशोर को नोटिस जारी किया है। आयोग ने उनसे तीन दिन में जवाब मांगा है।

अंग्रेजी अखबार ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार के साथ पश्चिम बंगाल में भी मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, किशोर पश्चिम बंगाल में 121, कालीघाट रोड पर मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। यह कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय का पता है, जो मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी का चुनाव क्षेत्र भी है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान प्रशांत किशोर ने तृणमूल कांग्रेस के लिए राजनीतिक सलाहकार के रूप में काम किया था।

Exit mobile version