Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अब अफगानिस्तान रोकेगा पाक का पानी

नई दिल्ली। भारत के बाद अब अफगानिस्तान से पाकिस्तान का पानी रोकने का ऐलान किया है। इसके लिए अफगानिस्तान एक बड़ा बांध बनाने वाला है। अफगानिस्तान के सूचना मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसके बारे में जानकारी दी। सूचना मंत्रालय ने बताया कि तालिबान के सर्वोच्च नेता मावलवी हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने कुनार नदी पर जल्द से जल्द बांध बनाने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करके पाकिस्तान का पानी रोका है।

उधर अफगानिस्तान में सूचना मंत्रालय के उपमंत्री मुहाजिर फराही ने बताया कि पानी और ऊर्जा मंत्रालय को घरेलू कंपनियों को ठेका देकर बांध निर्माण जल्दी शुरू करने को कहा गया है। विदेशी कंपनियों का इंतजार नहीं करना है। अफगानिस्तान ने यह फैसला हाल में हुए संघर्ष के बाद लिया है। गौरतलब है कि नौ अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चले संघर्ष में अफगानिस्तान के 37 नागरिक मारे गए और चार सौ से ज्यादा घायल हुए थे।

Exit mobile version