Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अभी जारी है ‘ऑपरेशन सिंदूर’

ऑपरेशन सिंदूर

नई दिल्ली। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने के बाद गुरुवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें सरकार की ओर से बताया गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ अभियान अभी जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि छह और सात मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद भी ऑपरेशन रोका नहीं गया है। गौरतलब है कि दूसरे दिन भी भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कार्रवाई की और उसके एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट किया।

ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी खौफ में

बहरहाल, सरकार ने गुरुवार को संसद की एनेक्सी में सर्वदलीय बैठक बुलाई हुई थी। दो हफ्ते के अंदर यह दूसरी सर्वदलीय बैठक थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल नहीं हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी जारी है। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी रक्षा मंत्री के बयान को दोहराया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी देने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए।

जानकार सूत्रों के मुताबिक बैठक में बताया गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हुई सैन्य कार्रवाई में एक सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। ऑपरेशन जारी है, इसलिए सटीक संख्या बताना मुश्किल है। सरकार ने कहा कि पाकिस्तान ने उकसाया तो फिर कार्रवाई करेंगे। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संकट में हम देश और सरकार के साथ हैं। सरकार की कोई आलोचना नहीं करनी है। हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है।

ऑल इंडिया एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मैंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। हमें आतंकवादी संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट के खिलाफ एक वैश्विक अभियान चलाना चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले 24 अप्रैल को संसद की एनेक्सी में सर्वदलीय बैठक हुई थी। उसमें 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकी हमले की जानकारी दी गई थी। उस हमले में 26 लोग मारे गए थे।

Also Read: कितनी पिघलेगी बर्फ?
Pic Credit: ANI

Exit mobile version