नई दिल्ली, भाषा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया है। राहुल ने कहा कि ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया। प्रधानमंत्री एक बार भी इसका खंडन नहीं कर पाए। “दाल में कुछ काला है।”
राहुल ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार ने विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दी हैं और पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान किसी देश ने भारत का समर्थन नहीं किया। ट्रंप ने मंगलवार को ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमने भारत और पाकिस्तान तथा कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और रवांडा के बीच युद्ध रुकवाए।’’
ट्रंप ने भारत एवं पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने पांच विमान मार गिराए।… मैंने उन्हें फोन किया और कहा, ‘सुनो, अब और व्यापार नहीं। अगर आप ऐसा करेंगे तो इससे आपका कोई भला नहीं होगा।’ … वे दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं और कौन जानता है कि इसका क्या नतीजा होता। मैंने इसे रुकवा दिया।’’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने युद्धविराम करवाया है…हम रक्षा से जुड़ी समस्याओं, रक्षा उद्योग और ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में चर्चा करना चाहते हैं। हालात अच्छे नहीं है, पूरा देश जानता है।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जो अपने आप को देशभक्त कहते हैं, वो भाग खड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री एक बयान नहीं दे पा रहे हैं। ट्रंप ने 25 बार बोला है कि मैंने युद्धविराम करवाया है। ट्रंप कौन होते हैं युद्धविराम कराने वाले। प्रधानमंत्री ने इस पर एक बार भी बयान नहीं दिया है।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आप कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और फिर कह रहे हैं जीत हो गई। या तो ऑपरेशन सिंदूर जारी है या फिर जीत हो गई। दूसरी तरफ ट्रंप कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर उन्होंने रुकवाया। दाल में कुछ काला है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इस सरकार ने हमारी विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दीं। किसी ने हमे समर्थन नहीं दिया।’’
ट्रंप के दावे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सरकार पर निशाना साधा। खरगे ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ट्रंप बार-बार कहते हैं कि उन्होंने युद्धविराम करवाया, लेकिन नरेन्द्र मोदी चुप हैं, कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि सरकार कहती है ऑपरेशन सिंदूर जारी है, दूसरी तरफ जीत का दावा भी किया जाता है। यह विरोधाभास है। राहुल ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के साथ तनाव के दौरान किसी देश ने भारत का समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा कि हम रक्षा उद्योग और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मामलों पर संसद में चर्चा चाहते हैं।