Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पहलगाम हमले में मदद करने वाला पकड़ा गया

pahalgam attack

श्रीनगर। इस साल अप्रैल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों की मदद करने वाला पकड़ा गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार शाम को बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम यूसुफ कटारिया है। 26 साल का यूसुफ कुलगाम का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी यूसुफ ने हमले को अंजाम देने वाले द रेसिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ के आतंकियों को कई तरह की मुहैया कराई थी। उसे गिरफ्तार करने के बाद 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है।

लोकल मीडिया ने खबरों में बताया है कि आरोपी यूसुफ कटारिया स्थानीय बच्चों को पढ़ाता था। कुछ दिन पहले वह आतंकियों के संपर्क में आया और फिर उनकी मदद करने लगा। पुलिस को कटारिया के बारे में सुराग ऑपरेशन महादेव के दौरान बरामद हथियारों की जांच से मिला। इससे पता चला कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले से पहले भी उसने कुलगाम के जंगलों में लश्कर के आतंकियों की मदद की थी। इससे पहले जून में राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने पारवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version