Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाकिस्तान ने अपने ही लोगों पर बम गिराए

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने चीन के लडाकू विमानों से अपने ही देश के लोगों पर बम गिरा कर 30 लोगों को मार डाला है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि वहां तालिबान के लोग बम बना रहे थे। पाकिस्तानी वायु सेना ने रविवार की आधी रात के बाद करीब दो बजे अपने ही देशवासियों पर चीन के जे 17 विमानों से आठ लेजर गाइडेड बम गिराए। पाकिस्तानी वायु सेना ने यह हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह घाटी के एक गांव पर किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हवाई हमले में करीब 30 लोग मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सेना का कहना है कि इन हमलों का निशाना तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी का बम बनाने वाला ठिकाना था। स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि टीटीपी के दो कमांडर, अमान गुल और मसूद खान बम बना कर मस्जिदों में छिपा रहे थे। दूसरी ओर इलाके के लोगों का कहना है कि सरकार और सेना सही जानकारी के बिना हमले कर रही है, जिससे आम लोग मर रहे हैं। इससे पहले जून में एक ड्रोन हमले में बच्चे की मौत के बाद एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पाकिस्तान सरकार की आलोचना की थी। मार्च में भी खैबर के कटलांग में 10 नागरिक मारे गए थे।

Exit mobile version