Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाक ने सीजफायर तोड़ फायरिंग की, जवान घायल

श्रीनगर। पाकिस्तान ने सात महीने के बाद युद्धविराम का उल्लंघन करके भारतीय सुरक्षा बलों पर गोली चलाई। जम्मू कश्मीर के अखनूर में 10 और 11 सितंबर को आधी रात के बाद करीब ढाई बजे पाकिस्तानी जवानों ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया और फायरिंग की। जवाब में सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के जवानों ने भी फायरिंग की। गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है। घटना के बाद बीएसएफ के जवानों के सीमा पर निगरानी बढ़ा दी हैं।

इस बीच जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने बताया कि आर्मी के फर्स्ट पैरा के जवानों को बुधवार सुबह उधमपुर के खंडरा टॉप के जंगलों में दो तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दोपहर साढ़े 12 बजे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। करीब चार घंटे चले एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया।

गौरतलब है कि 18 सितंबर को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग होनी है। इससे सात दिन पहले उधमपर में आतंकियों से मुठेभड़ की घटना हुई और अखनूर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लघंन किया। इसे देखते हुए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इससे पहले पाकिस्तानी फौज ने आखिरी बार फरवरी में जम्मू के मकवाल में बीएसएफ चौकी पर फायरिंग की थी।

Exit mobile version