Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाकिस्तान ने एयरस्पेस बंद किया

चीन-पाकिस्तान

नई दिल्ली। भारत के सैन्य अभ्यास से पहले पाकिस्तान ने दो दिन के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। गौरतलब है कि राजस्थान में भारत और पाकिस्तान की सीमा पर भारतीय सेना सैन्य अभ्यास करने जा रही है। यह सैन्य अभ्यास ‘त्रिशूल’ के नाम से होगा। इससे पहले पाकिस्तान ने मध्य और दक्षिणी एयरस्पेस यानी राजस्थान और गुजरात से सटे सीमा के इलाके को 28 और 29 अक्टूबर को बंद करने का फैसला किया।

शनिवार को जारी नोटैम यानी नोटिस टू एयरमैन के मुताबिक, दो दिन इन इलाकों में हवाई मार्ग उपलब्ध नहीं रहेगा और उड़ानों पर रोक रहेगी। हालांकि, पाकिस्तान ने इस कदम के पीछे कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है। लेकिन इसके दो कारण बताए जा रहे हैं। एक तो कहा जा रहा है कि यह किसी सैन्य अभ्यास या हथियार परीक्षण से जुड़ा हो सकता है। दूसरा कारण यह बताया जा रहा है भारत सैन्य अभ्यास कर रहा है इसलिए पाकिस्तान ने एयरस्पेस बंद किया है। हालांकि सैन्य अभ्यास 30 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

गौरतलब है कि राजस्थान में भारत और पाकिस्तान की सीमा पर 12 दिन अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास होगा। सेना, वायु सेना और नौसेना के 30 हजार जवान थार में साझा सैन्य अभ्यास करेंगें। इसकी शुरुआत 30 अक्टूबर से होगी, जो 10 नवंबर तक चलेगी। इस सैन्य अभ्यास के दौरान सीमा के कुछ इलाकों में कॉमर्शियल फ्लाइट्स के रूट में बदलाव भी हो सकता है। एक्सरसाइज जैसलमेर के एरिया से लेकर गुजरात के सर क्रीक इलाके तक होगी। बताया जा रहा है कि वायु सेना के अभ्यास का दायरा 30 हजार फीट की ऊंचाई तक हो सकता है।

Exit mobile version