इस्लामाबाद। बांग्लादेश के समर्थन में टी20 विश्व कप का बहिष्कार करने की चर्चाओं के बीच पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पीसीबी ने रविवार को टीम का ऐलान किया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पीसीबी हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर और पुरुष क्रिकेट टीम की चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद ने पाकिस्तान के टी20 कप्तान सलमान अली आगा और व्हाइट बॉल हेड कोच माइकल जेम्स हेसन की मौजूदगी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।
सलमान अली आगा को विश्व कप की टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि बाबर आजम, फख्र जमान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी चुना गया है। पाकिस्तानी टीम पहला मैच सात फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। विश्व कप की 15 सदस्यों की टीम में छह खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है। इनमें फहीम अ0शरफ, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान और उस्मान तारीक शामिल हैं।
अनुभवी खिलाड़ियों में अबरार अहमद, बाबर आजम, फख्र जमान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, साइम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान और उस्मान खान एक या उससे ज्यादा टी20 विश्व कप खेल चुके हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले बांग्लादेश को विश्व कप से बाहर किए जाने के बाद पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कहा था कि अगर पाकिस्तान सरकार कहेगी, तो पाकिस्तानी टीम भी विश्व कप नहीं खेलेगी। लेकिन इसके बाद आईसीसी ने विश्व कप से हटने पर कई तरह की पाबंदियां लगाने की चेतावनी दी। लगता है उसके बाद पाकिस्तान ने टीम का ऐलान किया।
