Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पाक राजनयिक को अमेरिका ने लौटाया

भारत-पाकिस्तान

shehbaz sharif pakistan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर पाबंदी लगाने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इरादों के बीच पाकिस्तान को शर्मिंदा करने वाली बड़ी घटना हुई है। अमेरिका ने एक वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनयिक को अपने देश में प्रवेश देने से इनकार कर दिया गया और हवाईअड्डे से उनको निर्वासित कर दिया। यह जानकारी पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को दी।

असल में तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत केके वागन कथित तौर पर एक निजी यात्रा के लिए लॉस एंजिल्स जा रहे थे, लेकिन वहां पहुंचने पर अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। अमेरिकी अधिकारियों ने वीजा विवाद के नाम पर वागन को तत्काल निर्वासित कर दिया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी अधिकारियों ने यह कदम किन विशिष्ट चिंताओं के कारण उठाया। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि उनके अधिकारी निजी यात्रा पर अमेरिका गए थे।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्रालय अमेरिका से दूत के निर्वासन के मामले की जांच कर रहा है। पाकिस्तानी मीडिया ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा कि राजदूत केके वागन को इमिग्रेशन संबंधी आपत्ति के कारण अमेरिका से निर्वासित किया गया। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्दी ही पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों पर यात्रा प्रतिबंध लगा देंगे। इस बीच पाकिस्तान के विधि व न्याय राज्य मंत्री बैरिस्टर अकील मलिक ने सोमवार को स्वीकार किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नया अमेरिकी प्रशासन पाकिस्तानी नागरिकों पर कुछ यात्रा प्रतिबंध लगा सकता है। मलिक ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में बढ़ोतरी पर चिंता जताई है।

Exit mobile version