Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हमले के आधे घंटे बाद पाक को जानकारी दी थी

ऑपरेशन सिंदूर

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने बयान से उठे विवाद को खत्म करने के लिए विदेश मंत्रालय की एक संसदीय समिति के सामने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआती टाइम लाइन बताई है। उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना के कार्रवाई शुरू करने और हमला करके आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर देने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हमले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमला शुरू होने के आधे घंटे बाद पाकिस्तान को जानकारी दी गई थी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार, 26 मई, 2025 को संसदीय सलाहकार समिति के सामने पेश हुए थे। उन्होंने बताया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करने के 30 मिनट के अंदर पाकिस्तान को सूचना दी थी। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने छह और सात मई की दरम्यानी रात को एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था।

ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान 2025 अपडेट

जानकार सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्री ने संसदीय समिति को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के आधे घंटे के अंदर ही पाकिस्तान को बता दिया गया था कि केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने एक बयान दिया था, जिसमें कह दिया था कि हमले के पहले पाकिस्तान को जानकारी दी गई थी। इसे लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने जयशंकर को निशाना बनाया था और उनको पाकिस्तान का ‘मुखबिर’ और ‘जयचंद’ तक कहा गया था।

Also Read: चौंकने की जरूरत नहीं

बहरहाल, विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि इस्लामाबाद की पहल पर भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों यानी डीजीएमओ के बीच सीधे संवाद के बाद दोनों देशों के बीच संघर्षविराम लागू हुआ। बताया जा रहा है कि बैठक में जयशंकर ने समिति के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि भारत ने केवल आतंकी ढांचे को निशाना बनाते हुए सटीकता से काम किया है और तनाव बढ़ने से बचने के लिए पाकिस्तान को तुरंत इस बारे में बताया गया। भारत और पाकिस्तान सीजफायर में अमेरिकी दावे को लेकर विदेश मंत्री ने कहा भारत का रुख साफ है। अगर पाकिस्तान गोली चलाएगा तो भारत भी चलाएगा और वे रूक जाएंगे तो भारत भी रूक जाएगा।

Pic Credit: ANI

Exit mobile version