Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नारे लिखे टीशर्ट के कारण संसद नहीं चली

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में पहली बार ऐसा हुआ कि संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बिल्कुल नहीं चली। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके के सांसद नारे लिखे टीशर्ट पहन कर संसद में पहुंचे, जिसकी वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही तत्काल स्थगित कर दी गई। डीएमके सांसद नारे लिखे हुए टीशर्ट पहन कर संसद में पहुंचे और नारेबाजी करते रहे। इसकी वजह से पहले दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित हुई। दो बजे कार्यवाही शुरू होने के एक मिनट के अंदर दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

डीएमके के सांसद जो टीशर्ट पहन कर पहुंचे थे, उस पर केंद्र के प्रस्तावित परिसीमन के खिलाफ लिखा नारे लिखे गए। उन पर लिखा था, ‘तमिलनाडु विल फाइट, तमिलनाडु विल विन’। इसे देख कर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सांसद जब टीशर्ट बदलकर आएंगे तभी सदन चलेगा। राज्यसभा में भी सभापति ने सांसदों ने टीशर्ट  बदलने की चेतावनी दी लेकिन भोजन के बाद भी डीएमके सांसद टीशर्ट पहन कर पहुंचे, जिसकी वजह से कार्यवाही नहीं चल सकी। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को नियम 349 पढ़ कर आने की नसीहत भी दी।

बहरहाल, गुरुवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया, जिसमें सभी लोकसभा सांसदों को केंद्रीय बजट 2025-26 पारित करने के लिए शुक्रवार को मौजूद रहने कहा गया है। व्हिप में लिखा है, ‘लोकसभा में विभिन्न अनुदान मांगों 2025-26 को पारित करने के लिए गिलोटिनिंग की जाएगी। इसलिए सभी सांसद सदन में रहकर सरकार के रुख का समर्थन करें’। गिलोटिनिंग का मतलब है कि सारी अनुदान मांगें एक साथ पास कराई जाएंगी।

Exit mobile version