Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर होगी चर्चा

सरकार ने लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 16 घंटे की चर्चा कराने पर सैद्धांतिक सहमति जताई है। यह चर्चा अगले सप्ताह से आरंभ हो सकती है, हालांकि विपक्ष इसे तत्काल शुरू करने की मांग कर रहा है। बीएसी बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी इस सप्ताह विदेश यात्रा पर रहेंगे, और उनकी उपस्थिति में चर्चा अगले सप्ताह संभव होगी। कांग्रेस के मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश ने बताया कि यह चर्चा बिना किसी नियम के विशेष चर्चा होगी।

कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने संसद की बजाय विदेश दौरे को प्राथमिकता दी है, जबकि पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर जैसे विषयों पर त्वरित चर्चा अपेक्षित थी।

Exit mobile version