Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी ने इमरजेंसी और मुंबई हमले को याद किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान अंगीकार किए जाने के 75 साल पूरे होने के मौके पर सुप्रीम कोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मंगलवार, 26 नवंबर की शाम को हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय न्यायपालिका की 2023-24 की सालाना रिपोर्ट जारी की। उन्होंने अपने भाषण में इमरजेंसी को याद किया और साथ ही मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले का भी जिक्र किया।

प्रधानमंत्री ने कहा- हमने देश में आपातकाल देखा है। हमारे संविधान ने लोकतंत्र के सामने आई इस चुनौती का सामना किया है। ये संविधान की ही ताकत है कि आज जम्मू कश्मीर में बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान पूरी तरह से लागू हो रहा है। आज पहली बार जम्मू कश्मीर में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा- ये भारतीय संविधान का 75वां वर्ष है। ये देश के लिए बहुत गर्व की बात है। मैं संविधान और संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन करता हूं।

प्रधानमंत्री ने मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले का भी जिक्र किया और कहा- हम यह नहीं भूल सकते कि आज मुंबई में हुए आतंकी हमले की भी बरसी है। मोदी ने कहा- जिन लोगों ने इस हमले में अपनी जान गंवाई। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं देश के संकल्प को भी दोहराना चाहता हूं कि भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले सभी आतंकवादी संगठनों को करारा जवाब मिलेगा।

Exit mobile version