Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ब्यूनस आयर्स में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का किया भव्य स्वागत

Buenos Aires [Argentina], Jul 5 (ANI): Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from the Indian diaspora at a hotel, in Buenos Aires on Friday (local time). (@narendramodi X/ANI Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स स्थित अल्वियर पैलेस होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया। 

भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री का स्वागत ‘मोदी-मोदी’, ‘जय हिंद’, और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ किया।

इस स्वागत समारोह में पारंपरिक भारतीय शास्त्रीय नृत्य का प्रदर्शन किया गया, जिसमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया गया। भारतीय समुदाय को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने और बात करने का मौका मिला। इस दौरान कई लोगों ने उनसे ऑटोग्राफ लिया।

पीएम मोदी की अर्जेंटीना की दो दिवसीय यात्रा 57 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है, जो इसके ऐतिहासिक महत्व को दर्शाती है।

अर्जेंटीना पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्यूनस आयर्स पहुंचा हूं, जिसमें अर्जेंटीना के साथ संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मैं राष्ट्रपति जेवियर माइली से मिलने और उनके साथ विस्तृत बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।

Also Read : उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या को लेकर गरमाई सियासत

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर अर्जेंटीना पहुंचे हैं। दोनों नेताओं के बीच आखिरी मुलाकात नवंबर 2024 में ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी।

प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 2018 में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना जा चुके हैं। पांच देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने प्रस्थान वक्तव्य में प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना को लैटिन अमेरिका में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार और जी-20 में एक करीबी सहयोगी बताया था। दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में मजबूत और एकजुट रिश्ते हैं, जो दशकों से और गहरे हो रहे हैं।

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की सफल यात्रा कर चुके हैं और अर्जेंटीना के बाद, वह ब्राजील जाएंगे, जहां वे ब्रासीलिया की द्विपक्षीय यात्रा करने से पहले रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वह नामीबिया जाएंगे – जो उनकी यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version